Kya leke aaya bande kya leke jaayega bhajan lyrics

क्या लेके आया बंदे क्या लेके जाएगा ।
दो दिन की जिंदगी है दो दिन का मेला।।

इस जगत सराय में मुसाफिर रहना दो दिन का ।
क्यूँ विर्था करे गुमान मूर्ख इस धन और जोबन का
नहीं है भरोसा पल का गफलत में खेला

दो दिन की जिंदगी।…………………..।।

वो कहाँ गए बलवान तीन पैर धरती तोलिनिया ।
जिनकी पड़ती थी धाक नहीं कोई सामी बोलनिया ।।
निर्भय जो दो लड़िया गया वो अकेला

दो दिन की जिंदगी…………………………….।।

ना छेड़ सक्या कोई माया गिनी गिनाई ने ।
ए गढ़ कोटा की नींव छोडग्या चिनी चिनाई ने
मिनी रे मीनाई संग चले ना अधेला

दो दिन की जिंदगी…………………………..।।

इस काया का है बाग भाग बिना खाया नही जाता ।
कहे सरमा बिना नसिब तोड़ फल खाया नहीं जाता
गाया नहीं जाता बंदे हरि गुण गायले

दो दिन की जिंदगी है दो दिन का मेला ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *