मंदिर देख डरे रे सुदामा,
देवल देख डरे रे डरे ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
कहां गई मेरी राम झोंपडीयां,
कोई नरपति उतरे उतरे,
कंचन महल चुनाये दिया मेरा,
झुम्पा अलग धरे रे धरे ,
देवल देख डरे
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
देवल देख डरे रे डरे ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
इधऱ उधर क्यूं डोले पांडे,
मन में सोच करे रे करे ,
खड़ी झरोखे पंडिताइन जी,
आवो नी कन्थ घरे ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
देवल देख डरे रे डरे ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
पहली पोल मद मादे हस्ती,
दूजे तुरंग खड़े वो खड़े,
तीजी पोल विश्वकर्मा बैठे,
खम्भे रत्न झड़े वो झड़े,
मंदिर देख डरे वो सुदामा,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
देवल देख डरे रे डरे ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
चार पदार्थ रचे भवन में,
दीनानाथ हरे वो हरे,
सुर कहे प्रभु तुमरे भजन में,
दुख दरिद्र टले वो टले,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
देवल देख डरे रे डरे ,
मंदिर देख डरे रे सुदामा,
भजन:-कृष्ण सुदामा
लिखित:- महेंद्र नाथ
सिंगर,:-घनश्याम राजोद कृष्ण सुदामा भजन,