खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा भजन लिरिक्स
क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
जब तलक ये सांसे है तब तलक ये रिश्ते है
साँसे रुक जायेगी रिश्ते टूट जायेंगे
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
Kya leke aaya bande kya leke jaayega bhajan lyrics
जब तलक ये दौलत है तब तलक ही शौहरत है
बाद मरने के सब तेरा सही छुट जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
कृष्ण नाम जो गायेगा प्रभु के शरण आयेगा
आखरी समय में केवल यही साथ जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगाथारी म्हारी करता उमर बीती सारी रै लिरिक्स THARI MHARI KARATA UMAR BEETI SAARI RE LYRICS
क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
प्रेषक:- महेन्द्रनाथ