ऐसो नही है जन्म बारम्बार भजन लिरिक्स

ऐसो नही है जन्म बारम्बार ।
पुरबले पुन पायो रे प्राणी
मानव जन्म अवतार
ऐसो नहीं है जन्म बारम्बार ।।

गर्भ में तुम कोल कियो रे ।
भूल्यो फिरे है गिवार
उत्तर कांई देवसी रे
सायब रे दरबार ।।

ऐसो नहीं है जन्म बारम्बार…
……………………     . ……..

घटत पल पल बढ़त छीन छीन ।
जाता नहीं लागे वार
तरवर से फल टूट पड़यो रे
बहुरि नहीं लागे उन डार ।।

ऐसो नहीं है जन्म बारम्बार…
……………………………….

भवसागर अति उण्ड़ो भरियो ।
बह रियो मजधार
राम नाम की बैठो नया मैं
उतरो भव जल पार।।

ऐसो नहीं है जन्म बारम्बार
……………………………..

काम क्रोध मद लोभ में रे ।
मोह बंदयो संसार
दासी मीरा लाल गिरधर
केवल नाम आधार ।।

ऐसो नहीं है जन्म बारम्बार..
………………………………..

स्वर:- शुखदेव जी महाराज

Typed :-महेंद्र नाथ बुटाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *